प्रेस
विज्ञप्ति
दिनाँक 08.05.2014
बांध
से सुरक्षा दो और लोकाधारित
पर्यटन से रोजगार दो.
पांडुकेश्वर
गाँव से पोस्टर अभियान की
शुरुआत
(English translation is after Hindi Press note)
विभिन्न
जनसंगठनों ने अलकनंदा गंगा
किनारे पांडुकेश्वर गाँव में
आपदा में बांधों के द्वारा
हुई तबाही पर एक पोस्टर अभियान
शुरू किया .
जिसका
शुभारम्भ दिनेश पंवार,
आलोक
पंवार , योगेश
पंवार , अतुल
शर्मा, रामनारायण
भंडारी , करनजीत
मेहता, आशीष
पंवार , संदीप
मेहता, अमितलाल,
मुन्ना
लाल, संजीव
लाल आदि ने किया.
माटू
जनसंगठन से विमल भाई ने कहा
की यह पोस्टर अभियान पूरे
चारधाम यात्रा मार्ग में होगा
ताकि यात्रियों के माध्यम से
देश को मालूम पड़े की जून आपदा
में बांधों के कारण ज्यादा
तबाही बड़ी है.
ज्ञातव्य
है की पांडुकेश्वर गांव बद्रीनाथ
जी का शीतकालीन पूजास्थल है.
और
इस गांव में,
जून
2013 आपदा
में विष्णु प्रयाग बांध की
वजह से भीषण तबाही हुई है,
हमारे
अभियान का नारा है बांध
से सुरक्षा दो और लोकाधारित
पर्यटन से रोजगार दो.
इस
अभियान में इस बात का भी प्रचार
किया जायेगा की यात्रा साल
भर चालू रहे और शीतकालीन पर्यटन
को बढावा दिया जाये.
शीतकाल
में चारों धामों (बद्रीनाथ
– केदारनाथ – गंगोत्री –
यमुनोत्री )
के
पूजास्थलों क्रमशः पांडुकेश्वर,
उखीमठ,
मुखबा
और खरसाली गांव तक यात्रा
शीतकाल में भी चलनी चाहिए.
आज
भी बांधो से हुई तबाही पर राज्य
व केंद्र सरकार मौन है.
बल्कि
इनकी तबाहियों को ठीक करने
के लिए राज्य सरकार अपने मद
से खर्चा कर रही है.
मात्र
कुछ ठेकेदारों के अलावा जन
साधारण इन तबाहियों को आज भी
झेल रहा है,
पूरी
गंगा घाटी में बाधों से तबाह
गांव इस बात के गवाह है.
चुनावों
में किसी राजनैतिक दल ने इन
मुद्दों को नहीं उठाया और
बल्कि गैर मुद्दों को मुद्दा
बना कर इन मुद्दों से ध्यान
भटकाने की कोशिश की गई.
हम
इस अभियान में इन सभी मुद्दों
को पुनः देश के सामने लायेंगे.
दिनेश
पंवार, आलोक
पंवार, संजीव
लाल, विमल
भाई
Press Release Date
08.05.2014
Protect
Us from Dam, Promote Community based Tourism
Poster
Campaign begins from Pandukeshwar
Various
organisations collaboratively started a poster based campaign for the
damages to Pandukeshwar village due to the calamity caused by dams.
The campaign is started by Shri Dinesh Panwar, Aalok Panwar, Alok
Panwar, Yogesh Panwar, Atul Sharma, Ram Narayan Bhandari, Karanjit
Mehta, Aashish Panwar, Sandeep Mehta, Amit Lal, Sanjeev Lal and
others. Vimalbhai of Matu Jansangthan said that this poster campaign
will be held in all the four dhaams to make aware the tourists, so
that the whole country will know that in June floods last year,
maximum damages has been caused by the dams.
Pandukeshwar
village is winter worship place for God Badrinath and it has been
badly affected by the June 2013 floods due to the Vishnu Prayag dam
which is just 7 km upstream of the village. The slogan for this
campaign is 'Give Protection from Dams, Promote Comunity Based
Tourism' (बांध
से सुरक्षा दो और लोकाधारित
पर्यटन से रोजगार दो).
The
emphasis on year round tourism will be also promoted through this
campaign. In winter season, tourism shall continue in the worship
places of four dhaams- Badrinath, Kedarnath, Gangotri and Yamotri)-
Pandueshwar, Ukhimath, Mukhba and Kharsaali villages respectively.
The
central government and state government has kept mum on the issue of
clamity caused by the dams. Instead, the state government is spending
money in their own terms. Except few contractors, general public are
still suffering from the disaster, of which the villages of whole
Ganga valley who suffered damages from these dams are witness of. In
the elections, none of the political parties dared to speak on this
issue and deliberately tried to distract people's attention by
escalating irrelevant issues. We will bring out all these issues in
front of the nation through this movement.
Dinesh
Panwar, Aalok Panwar, Sanjeev Lal, Vimal Bhai
No comments:
Post a Comment